उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटनैनीताल

अपर सचिव ने ग्रामीण विकास कार्यों में प्राथमिकता और समन्वय पर जोर दिया

ख़बर शेयर करें -

भीमताल: मुख्यमंत्री के अपर सचिव, मनमोहन मैनाली, रविवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत जनपद में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत नैकाना, कुमाटी और मल्ला सूपी गांवों में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में विकास कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए और आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा, ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिओ टैंक लाइन और राष्ट्रीय कृषि विकास योजनाओं की जानकारी ली गई। मैनाली ने उद्यान रामगढ़, मुक्तसवेर फल पट्टी और एप्पल योजना के तहत ग्रामीणों को सुविधाएं देने की बात की। उन्होंने काश्तकारों को इन योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकारियों को प्राथमिकता से काम करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग को जननी सुरक्षा और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान रखने की बात कहते हुए, ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में रेबिज वेक्सीन की सुविधा नहीं है। इस पर अपर सचिव ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधा को प्राथमिकता देने की अपील की। साथ ही जल जीवन मिशन की प्रगति की जानकारी भी ली गई।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज-येलो अलर्ट, सतर्क रहने की अपील

मैनाली ने पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क किनारे घूम रहे पशुओं के लिए टैग लगाने और रामगढ़ के आसपास गौशाला के लिए भूमि चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान और कृषि विभाग को कीवी उत्पादन के प्रचार-प्रसार के लिए भी कदम उठाने का निर्देश दिया। लोक निर्माण विभाग को पोखराड और कुमुटी गांव में सड़कों का निर्माण करने और अन्य सड़कों की मरम्मत करने के लिए आदेश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट, ग्राम प्रधान कृष्ण सिंह मेहता, क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा मेहता, महेश सिंह मेहता, लीला बिष्ट, बीडीओ संजय कुमार गांधी समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश, कई संपर्क मार्ग बंद, रोकी गई चारधाम यात्रा 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group