उत्तराखण्डएक्सीडेंटरामनगर

अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर का है, जहां मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक परिवार अपने परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली से अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया जा रहा था।

घटना सुबह करीब 5:30 बजे नेशनल हाईवे-309 पर चिल्किया चौराहा के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने दिल्ली से आ रही स्विफ्ट डिज़ायर कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: आरक्षण प्रस्तावों पर बड़ी संख्या में आपत्तियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी विक्रम सिंह अपने पिता के निधन के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ चौखुटिया जा रहे थे। कार में उनके साथ उनकी बहन सुनीता, रिश्तेदार जगत सिंह, और कार चालक नरेंद्र सिंह (निवासी गैरसैंण) सवार थे। कार विक्रम सिंह ने दिल्ली से बुक की थी।

यह भी पढ़ें -  सैनी समाज के दो गुटों के बीच जमकर हंगामा, पुलिस तैनात

हादसे में कार चालक नरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विक्रम सिंह, सुनीता और जगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवा को सूचना दी। सभी घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  जंगल सफारी में रोमांचित हुए सीएम धामी, 1000 पौधे लगाए ‘एक पेड़ माँ के नाम’

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group