ऑपरेशन कालनेमि: नैनीताल में 24 फर्जी बाबा चिन्हित, 9 पर हुई कार्रवाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” अभियान के अंतर्गत नैनीताल पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए धार्मिक चोले की आड़ में ठगी करने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 24 संदिग्ध बाबाओं को चिन्हित किया गया, जिनमें से 9 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने मंदिर परिसरों, आश्रमों, डेरे और सार्वजनिक स्थलों पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान, सत्यापन और दस्तावेजों की गहन जांच की गई।
क्षेत्रवार कार्रवाई:
काठगोदाम थाना क्षेत्र: 3 बाबाओं की पहचान, 1 के खिलाफ कार्रवाई
मुखानी थाना क्षेत्र: 1 बाबा के खिलाफ चालान
कालाढूंगी थाना क्षेत्र: 4 की पहचान, 2 पर कार्रवाई
लालकुआं थाना क्षेत्र: 7 चिन्हित, 2 पर कार्रवाई
रामनगर थाना क्षेत्र: 10 चिन्हित, 3 के विरुद्ध कार्रवाई
पुलिस ने इन सभी क्षेत्रों में टीम बनाकर लगातार निगरानी रखी और जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। चिह्नित किए गए फर्जी बाबाओं को कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में कोई भी धार्मिक वेश में ठगी या भ्रम फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की ढोंगी, ठग या अंधविश्वास फैलाने वाली गतिविधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। पुलिस ने कहा कि जनता की आस्था के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
