उत्तराखण्डजन-मुद्देस्वास्थ्यहल्द्वानी

डेंगू के खतरे को देखते हुए प्रशासन की सराहनीय पहल, इस अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के आदेशों के क्रम में डेंगू के खतरे के साथ ही रक्त एवं प्लेटलेट्स की आवश्यकताओं को देखते हुये जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकरण के सहयोग से बेस चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

इस रक्तदान के कार्यक्रम का शुभारंभ हल्द्वानी नगर निगम के महापौर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा किया गया। शिविर में नगर निगम, जिला विकास प्राधिकरण, तहसील हल्द्वानी, एसडीएम कोर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस, ट्रांसपोर्ट नगर, शिक्षा विभाग के तमाम कर्मचारी रक्तदान कर डेंगू की बीमारी के दौरान रक्त और प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने के मुहिम में जुटे रहे।

यह भी पढ़ें -  ओखलकांडा में सड़क नहीं, मौत का सफर! हल्द्वानी में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, तहसीलदार सचिन कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया डेंगू की बीमारी तेजी से फैल रही है, ऐसे में सरकारी हॉस्पिटलों में रक्त और प्लेटलेट्स की कमी है। जिसको पूरा करने के लिए डीएम नैनीताल द्वारा इस सराहनीय पहल की गई है, जिसमें विभाग के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने हल्द्वानी शहर के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करके पुण्य के भागीदार बने और प्रशासन की इस मुहिम को साकार किया जा सकें।

यह भी पढ़ें -  बारिश ने दिखाई तेवर, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24