अल्मोड़ाउत्तराखण्डएक्सीडेंट

उत्तराखंड में हादसाः मैक्स वाहन तड़ाग ताल में गिरा, लोग बच निकले!

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब एक मैक्स वाहन अचानक तड़ाग ताल में गिर गया। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे, जो समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। यदि वे बाहर नहीं निकल पाते तो यह घटना गंभीर परिणाम ला सकती थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा था और वाहन तड़ाग ताल के पास से गुजर रहा था। चालक ने सावधानी से पानी से गुजरने की कोशिश की, लेकिन वाहन फिसलकर तालाब में जा गिरा और डूबने लगा।

यह भी पढ़ें -  रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड का भव्य उत्सव: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ खास आयोजन

गाड़ी में सवार लोगों ने तुरंत समझदारी दिखाई। चालक ने मुश्किल से मैक्स का दरवाजा खोलकर सभी चार लोग तैरकर किनारे पहुंच गए। पास में मौजूद ग्रामीणों ने भी उनकी मदद की, जिससे वे सुरक्षित बाहर आ सके।

स्थानीय लोगों और ट्रैक्टर की मदद से गाड़ी को तालाब से बाहर निकालने का प्रयास किया गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हुए और राहत कार्य में सहयोग किया। चालक ने बताया कि सड़क पर जमा पानी और फिसलन के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें -  यात्रियों की बढ़ी टेंशन! काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली प्रमुख ट्रेनों पर ब्रेक

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में तड़ाग ताल के आसपास की सड़कें बेहद खतरनाक हो जाती हैं, क्योंकि पानी भरने और फिसलन की वजह से वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

वहीं, उत्तराखंड में इस बार भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में कई रास्ते टूट चुके हैं और कई जगह यातायात बाधित है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों की टीमें बंद पड़े रास्तों को खोलने और लोगों को राहत पहुंचाने में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें -  फायरिंग केस का आरोपी बना 'स्टार', मूंछ ताव की तस्वीर पर गिरी गाज, ASI निलंबित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group