उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

युवा शक्ति के उत्साह का महापर्व: दून विश्वविद्यालय में होगा ABVP राष्ट्रीय अधिवेशन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दून विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर केंद्रीय टीम के साथ बैठक की। यह अधिवेशन 28 से 30 नवम्बर तक देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिवेशन की तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया और आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के मंच युवाओं को अपने विचार साझा करने और राष्ट्र निर्माण की दिशा में ठोस संकल्प लेने का अवसर प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें -  प्रेम का खौफनाक अंजाम: अधजली महिला की हत्या और शव को आग के हवाले

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ABVP जैसे संगठन देश की युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उत्तराखंड में आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं में नए उत्साह, ऊर्जा और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देगा।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः अज्ञात वाहन की टक्कर से खाई में गिरी स्कूटी — पत्नी की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group