उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

‘आओ नाले में नहाओ’ वीडियो डालना पड़ा भारी, युवक पर 5000 जुर्माना

ख़बर शेयर करें -

सोशल मीडिया पर भ्रामक और जनसुरक्षा को खतरे में डालने वाले कंटेंट के खिलाफ हल्द्वानी पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। ‘आओ नाले में नहाओ’ नामक इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए लोगों को खुले नाले में नहाने के लिए उकसाने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर ₹5000 का जुर्माना लगाया है।

मामला उस समय सामने आया जब सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान नैनीताल जनपद के कालाढूंगी क्षेत्र का एक वीडियो संज्ञान में आया। वीडियो में युवक खुद नाले में नहाते हुए अन्य युवाओं को भी इसी तरह नहाने के लिए आमंत्रित कर रहा था। इस तरह की पोस्ट से युवाओं को गलत प्रेरणा मिलने और जनसुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की आशंका थी।

यह भी पढ़ें -  भाजपा नेता की गोली मारकर निर्मम हत्या

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रहलाद मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बनभूलपुरा के प्रभारी निरीक्षक सुशील जोशी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

जांच में युवक की पहचान तारिक पुत्र मोहम्मद ताहिर, निवासी इंद्रा नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी के रूप में हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर इंस्टाग्राम पर डाला गया वीडियो तुरंत डिलीट करवाया। उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत उस पर ₹5000 का जुर्माना लगाया गया। युवक से भविष्य में ऐसा कृत्य न दोहराने का लिखित माफीनामा भी लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  भारी बारिश के खतरे को देखते हुए यहां सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित

जनहित में नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे खुले नालों, नदियों या तालाबों जैसे असुरक्षित स्थलों पर न नहाएं और न ही इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा दें। सोशल मीडिया पर इस तरह के खतरनाक स्टंट या भ्रामक पोस्ट करना कानूनन अपराध है और इसके लिए सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अमित शाह के दौरे की तैयारियां तेज, ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी होगी भव्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group