उत्तराखण्डउधमसिंह नगर

किच्छा में पेड़ में युवक-युवती के शव लटके मिलने से फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

किच्छा। ऊधमसिंह नगर के किच्छा इलाके से बड़ी खबर आ रही है। यहां युवक व युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिले हैं। इससे जहां क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। वहीं पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने शवों के पेड़ से लटके होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है। मृतक प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  दिन में धूप, रात में हल्की ठंड — अक्टूबर के अंत तक ऐसा रहेगा मौसम

प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा के पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम शहदौरा में प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक और युवती दोनों शादीशुदा हैं और दोनों का एक-एक बेटा भी है। युवती की शादी किच्छा जबकि युवक की शादी पीलीभीत में हुई थी। लड़की इन दिनों अपने मायके हुई थी।युवक और युवती बीती रात लगभग 1:30 बजे अपने घर से लापता हो गए। प्रेमी ने लड़की के भाई को फोन किया था। लड़के ने प्रेमिका के भाई से फोन पर कहा कि हम दोनों बहुत दूर जा रहे हैं। लड़की के परिजन सारी रात परेशान रहे। सुबह पता चला कि दो शव पेड़ ले लटके हुए हैं। पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी हैl

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में शहीदों के सम्मान में भव्य समारोह, अनुग्रह राशि बढ़ाने का ऐलान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24