उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाला युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में एक युवक को सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा लहराकर फोटो पोस्ट करना महंगा पड़ा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से अवैध देशी तमंचा भी बरामद किया।

रामनगर के ग्राम शिवपुर बैलजुड़ी पीरुमदारा निवासी देवेंद्र कटियार ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ दिख रहा था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, और पुलिस ने इसका संज्ञान लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल रामनगर कोतवाली पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने एक टीम गठित की, जिसने मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 24 घंटे बरतें विशेष सतर्कता

पुलिस टीम ने आरोपी की सोशल मीडिया गतिविधियों और डिजिटल सबूतों को ट्रैक कर देवेंद्र कटियार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही यह फोटो पोस्ट की थी। पुलिस ने उसे बैलजुड़ी सरकारी स्कूल के पास स्थित आम और लीची के बगीचे से छिपाए गए अवैध तमंचे को भी बरामद किया।

यह भी पढ़ें -  मानसून की मार जारी, अगले कुछ दिन और भीग सकता है उत्तराखंड

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि देवेंद्र कटियार का अपने ही परिवार के सदस्यों से जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते पहले भी उसके खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और अन्य गंभीर मामलों में केस दर्ज हो चुका था। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने अपने विरोधियों को डराने-धमकाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर यह फोटो पोस्ट की थी।

आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने इस घटना को गंभीर अपराध मानते हुए सभी नागरिकों को चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतें करना कानूनी संकट में डाल सकता है और इससे बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी का अल्टीमेटम: अब नहीं बचेगा कोई नशा तस्कर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group