उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में फिर सड़क हादसा, हाईवे पर पलटा वाहन, एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक फिर सड़क हादसा हुआ है। गढ़वाल मंडल के गोपेश्वर में बदरीनाथ हाईवे पर छिनका के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान पेरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान बलवंत सिंह, उम्र 52 वर्ष, पुत्र केदार सिंह के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी लोग आगामी 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए अपने गांव लौट रहे थे। सभी लोग बदरीनाथ में यात्रा सीजन के दौरान काम कर रहे थे और वहीं से वापस आ रहे थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बरसेगा कहर, कई जिलों में भारी बारिश का खतरा

जैसे ही वाहन बिरही और छिनका के बीच पहुंचा, अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। वाहन में चालक सहित कुल 10 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें -  स्वच्छ नैनीताल थीम के साथ होगा इस साल नंदा देवी महोत्सव

घायलों में भरत सिंह, हिम्मत सिंह, पुष्कर सिंह और त्रिलोक सिंह शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम आर.के. पांडेय और सीएमएस डॉ. अनुराग धनिक मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन और पुलिस की टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने देवाधिदेव से मांगी प्रदेश की खुशहाली और शांति की प्रार्थना

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group