उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौके पर मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।  जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बाईपास रोड पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली (नं. UK 06 BJ 9562) और बाइक (नं. UK 06 AL 6406) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार विमल पाठक निवासी छतरपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी नितिन पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -   अंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिता में प्रतिभा का  जलवा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। घायल नितिन पाठक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की भवाली इकाई का हुआ पुनर्गठन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group