उत्तराखण्डहल्द्वानी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग, मचा हड़कंप
हल्द्वानी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बनभूलपुरा के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में आज प्रातः अचानक आग लग गई। इससे इंटर कॉलेज में पढ़ रहे बच्चों व आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। साथ ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई।
मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य का कहना है कि कॉलेज के बाहर लगे ट्रांसफार्मर से बच्चों को खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए प्रशासन व विद्युत विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
What’s your Reaction?
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1