उत्तराखण्डदेहरादूनपर्यटनमौत

गंगा नदी में मृत मिला सांम्भर, यह बताई जा रही मौत की वजह

ख़बर शेयर करें -

रायवाला। रायवाला स्थित गंगा नदी में एक सांम्भर मृत मिला है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क कर्मियों ने सांम्भर के शव को रेसक्यू कर वन क्षेत्र में पीएम के बाद दफना दिया है।

रविवार को रायवाला स्थित सत्य सांई अस्पताल के सामने गंगा नदी में एक वन्यजीव मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना अस्पताल कर्मियों ने राजाजी पार्क के मोतीचूर रेंज की रेंजर अलोकी को दी। उन्होंने पार्क की रेसक्यू टीम मौके पर भेज कर मृत सांम्भर के शव का रेसक्यू कर गंगा नदी से बाहर निकाल कर रेंज कार्यालय पहुंचवाया।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ उपचुनाव- कांग्रेस ने इस नेता को बनाया प्रत्याशी

उन्होंने बताया कि मृत नर सांम्भर की उम्र लगभग तीन वर्ष के करीब है। उसकी मृत्यु हृदयगति रुकने से होने की संभावना है। मृत्यु का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल सांम्भर के शव का पीएम करवा कर पार्क क्षेत्र में ही दफना दिया गया है। रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर देवी प्रसाद सुयाल, बीट अधिकारी जयपाल सिंह चौहान, हरेन्द्र सिंह राणा, उपेन्द्र कुमार व बलबीर सिंह आदि थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार ने दिपावली पर्व पर इस दिन जारी किया अवकाश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24