उत्तराखण्डहल्द्वानी
निःशुल्क शिविर में 70 बच्चों के दांतों की जांच, दिए यह टिप्स
हल्द्वानी। यूरोसमाइल डेंटल क्लिनिक के तत्वावधान में एच डी फाउण्डेशन स्कूल में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 70 स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की गई।
इस दौरान दंत चिकित्सक डॉ अमरप्रीत चावला नरुला ने बच्चों को दंत रोग संबंधी समस्याओं की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि मुंह और दांतों का स्वास्थ्य समाज में सभी के लिये सबसे महत्वपूर्ण है.ऐसी सभी तरह की संभावनाएं हैं कि स्वस्थ मुंह से जीवन स्वस्थ होता है। ज्यादातर लोगों को अपने दांतों की याद उस वक्त आती है जब वो बुरी तरह खराब हो जाते हैं या फिर उनमें दर्द होना शुरू हो जाता है। पर शुरुआत से ही दांतों की नियमित देखभाल की जरूरत है। शिविर के सफल आयोजन में स्कूल की डायरेक्टर डॉ श्रुति जोशी, निशांत और स्कूल के प्रबंधकों व क्लीनिक की टीम ने सहयोग किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1