उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट मोड में यूपीसीएल, बदले गए 7 अभियंता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। इस बार चारधाम यात्रा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने सात अवर अभियंताओं का अस्थायी स्थानांतरण किया है। इन अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नवीन कार्यस्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में रात्रि गश्त के दौरान बवाल, पुलिसकर्मी पर हमला, आरोपी गिरफ्तार

UPCL के निदेशक (परिचालन) एम.आर. आर्य द्वारा जारी आदेश के अनुसार, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। इससे पहले तैनात अभियंताओं को कार्यमुक्त कर, उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।

तबादले के तहत विद्युत परीक्षणशाला सहस्रधारा से विनय बिष्ट को लिनचौली, विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी से जगदीश पंत को जंगलचट्टी, काशीपुर से तरुण कुमार को सोनप्रयाग, रामनगर रुड़की से नवीन कुमार और हरिद्वार से संजीव चौहान को बदरीनाथ धाम, सिडकुल हरिद्वार से नीरज कुमार को भीमबली, और हरिद्वार से घनश्याम बिष्ट को गौरीकुंड में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः बनभूलपुरा में फोर्स के साथ पुलिस ने दिखाया कड़ा पहरा, कईयों पर कार्रवाई
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group