उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। हादसा रात करीब दो बजे उस वक्त हुआ, जब गुलाम हुसैन का कच्चा आवासीय मकान अचानक भरभरा कर ढह गया। मकान की दीवार गिरने से पूरा परिवार मलबे में दब गया।

मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23), तीन वर्षीय पुत्र आबिद और 10 माह की पुत्री सलमा के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  LUCC चिटफंड घोटाला: अब सीबीआई जांच के लिए रास्ता साफ

सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उपनिरीक्षक, एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कराया, लेकिन दुर्भाग्यवश सभी चारों लोगों को मृत अवस्था में मलबे से निकाला गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 1557 महिलाओं को बनाया जाएगा आपदा सखी, बढ़ेगी आपदा तैयारी

तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में मकान की जर्जर स्थिति और हाल की भारी बारिश को हादसे के संभावित कारणों के रूप में देखा जा रहा है। प्रशासन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि गुलाम हुसैन अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रह रहा था, जो हादसे का शिकार हो गया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें -  खटीमा को मिली शिक्षा की नई उड़ान, खुला आधुनिक केंद्रीय विद्यालय
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group