उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच नहर में कार बहने से 4 की मौत, 3 घायल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में बुधवार सुबह भारी बारिश के कारण एक बड़ा हादसा सामने आया है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश से शहर के कई बरसाती नाले उफान पर हैं। इसी बीच फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार तेज बहाव की चपेट में आ गई, जिससे एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार में सवार कुल सात लोग थे, जिनमें से तीन घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  हेलिकॉप्टर बना जिंदगी की डोर: धराली से 113 लोगों को बचाया गया

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार तेज बहाव में फंस गई और कोई भी बाहर निकलने में असमर्थ रहा। तेज पानी की वजह से कार नहर में पूरी तरह समा गई। हादसे में जान गंवाने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हल्द्वानी के देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले भी भारी बारिश के कारण उफान पर हैं। इन क्षेत्रों में जलभराव और तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, CM धामी बोले—भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस

नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है और वे सुबह से ही फील्ड में तैनात हैं। नगर निगम ने बारिश से पहले नालों की सफाई करवा दी थी, जिससे शहर के अधिकांश हिस्सों में गंभीर जलभराव नहीं हुआ। जहां भी जलभराव या किसी खतरे की सूचना मिल रही है, नगर निगम की टीमें तुरंत पहुंच कर समस्या को हल कर रही हैं।

नगर निगम के साथ-साथ फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं। पूरे शहर में मौसम और जलस्तर की निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: कार से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, तीन गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group