मौतराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, हमले में 3 जवान शहीद, 14 घायल

ख़बर शेयर करें -

छत्तीसगढ़। यहां सुकमा-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया। इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए। जबकि 14 जवान घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हमले की सूचना मिलने पर फोर्स मौके पर पहुंच गई है और इलाके की घेराबंदी करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ यात्रा फिर से शुरू, लेकिन चुनौती अभी बरकरार

जानकारी के मुताबिक सुकमा के थाना जगरगुण्डा इलाके में नक्सल गतिविधियों पर नकेल कसने और इलाके के लोगों को सहायता देने के लिए आज 30 जनवरी को ही सुरक्षा कैंप स्थापित किया गया था। कैंप के बाद सीआरपीएफ के कोबरा जवान जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान जवानों के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षा बल द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में भाजपा की एकजुटता लाई रंग, मंजू गौड़ बनीं निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख

सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 3 जवान गोली लगने से शाहिद हो गए। वहीं 14 जवान घायल हो गए। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा में सुधार की पहल, मुख्यमंत्री ने किया विस्तृत निरीक्षण
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24