उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

तीव्र बारिश के चलते उत्तराखंड में 3 घंटे का ऑरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज 11 अगस्त 2025 को दोपहर 1:03 बजे से शाम 4:03 बजे तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और तूफानी हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, और उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने के साथ-साथ तीव्र से बहुत तीव्र वर्षा के दौर, तूफान और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। इनमें मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार और इनके आसपास के क्षेत्र भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः भाजपा ने जारी की ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की लिस्ट

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की अपील की है। यातायात में संभावित बाधाओं को देखते हुए जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। लोगों से आग्रह है कि वे मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और बिना आवश्यकता बाहर न निकलें।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने बारिश को लेकर जिलाधिकारियों को किया अलर्ट, तुरंत कार्रवाई के निर्देश

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group