अल्मोड़ाउत्तराखण्ड

अल्मोड़ा जिले के 231 राजस्व गांवों में जल्द नजर आएगी खाकी

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले के 231 राजस्व गांवों में अब जल्द ही खाकी पुलिस दिखाई देगी| जिलाधिकारी अल्मोड़ा वंदना सिंह ने गांवों में रेगुलर पुलिस को हस्तांगत करने के आदेश दे दिये हैं|

जिले के 231 राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस क्षेत्र में शामिल करने के लिए शासन से स्वीकृति के बाद जिलाधिकारी अल्मोड़ा वंदना सिंह ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दे दिये हैं। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत, एसडीएम सदर जैंती -भनोली, द्वाराहाट-चौखुटिया, भिकियासैंण एवं सल्ट के सभी 231 राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस को हस्तांतरित कराने के निर्देश दिये हैं।गौरतलब है कि जनपद अल्मोड़ा के थाना द्वाराहाट के अन्तर्गत 90 राजस्व ग्रामों, कोतवाली रानीखेत अन्तर्गत 07 राजस्व ग्रामों, थाना सल्ट अन्तर्गत 79 ग्रामों, थाना सोमेश्वर अन्तर्गत 01 राजस्व ग्राम, थाना भतरौजखान अन्तर्गत 15 ग्रामों, थाना चौखुटिया अन्तर्गत 20 ग्रामों, रि0पु0 चौकी भिकियासैंण, थाना भतरौंजखान अन्तर्गत 14 ग्रामों, रि0पु0 चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा अन्तर्गत 01 राजस्व ग्राम, रि0पु0 चौकी मासी थाना चौखुटिया अन्तर्गत 02 राजस्व ग्रामों, रि0पु0 चौकी एनटीडी कोतवाली अल्मोड़ा अन्तर्गत 02 राजस्व ग्रामों को नियमित पुलिस के क्षेत्राधिकार में सम्मलित किया जाना है।

यह भी पढ़ें -  नशे पर प्रहार- पहाड़ से कार में ला रहा था तीन किलो चरस, पुलिस ने दबोचा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24