उत्तराखण्डदेहरादूनस्वास्थ्य

उत्तराखंड: दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात हुए 220 नए डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत चयनित 220 नए चिकित्सकों को उनकी पहली नियुक्ति दे दी गई है। ये सभी डॉक्टर उन क्षेत्रों में भेजे गए हैं जहां लंबे समय से डॉक्टरों के पद खाली थे और स्थानीय लोगों को इलाज के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें -  अराजक तत्वों ने फैलाई नाबालिग की मौत की अफवाह, काशीपुर पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को उसके नजदीकी क्षेत्र में ही उचित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। इसी दिशा में काम करते हुए सरकार ने इन चिकित्सकों को खासतौर पर पर्वतीय और सुदूरवर्ती चिकित्सा इकाइयों में तैनात किया है।

इन तैनातियों में चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों के कई ब्लॉकों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को शामिल किया गया है, जो वर्षों से डॉक्टरों की कमी झेल रहे थे।

यह भी पढ़ें -  मातृभूमि के लिए शहीद हुआ उत्तराखंड का सपूत, नम आंखों से दी अंतिम सलामी

इस कदम से न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की पहुंच आसान होगी, बल्कि सरकार के ‘हर गांव तक स्वास्थ्य सेवा’ पहुंचाने के संकल्प को भी बल मिलेगा। राज्य सरकार का यह प्रयास उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देने की ओर एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मेडिकल क्रांति: हर गांव तक पहुंचेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group