उत्तराखण्डपिथौरागढ़

स्कूल में आधुनिक शौचालय निर्माण के लिए 2.75 लाख स्वीकृत

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुई-पातो की बालिकाओं को इस वर्ष की सौगात के रूप में आधुनिक शौचालय दे दिया है। इसके निर्माण के लिए 2.75 लाख रुपए जिला योजना से स्वीकृत कर दिया गया है।

जिपंस जगत मर्तोलिया ने बताया कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुई-पातो में बालिकाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं थी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र की बालिकाओं तथा शिक्षकों ने बालिकाओं के लिए एक शौचालय निर्माण की मांग रखी थी। जिपंस जगत मर्तोलिया ने जिला योजना समिति में इस प्रस्ताव को रखा। समिति ने इस प्रस्ताव को पारित करते हुए इसके निर्माण के लिए 2.75 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिताः  मुख्यमंत्री

कार्यदायी संस्था जिला पंचायत को स्वीकृत धनराशि अवमुक्त कर दिया गया है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुई-पातो में आधुनिक तकनीकी से युक्त शौचालय के निर्माण के लिए धनराशि जारी होने पर क्षेत्र की बालिकाओं ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि अब बालिकाओं को खुले में शोच करने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने इसके लिए जिपंस जगत मर्तोलिया तथा प्रभारी मंत्री चंदन राम दास का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री के निर्देशः हल्द्वानी में खोदी गई सड़कों को जल्द करें दुरूस्त
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24