थार सवार युवक पर चली गोली! उधार के 15 लाख और टूटी शादी बना हमले की वजह

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुराने लेन-देन की रंजिश में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में राजपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
यह घटना 24 सितंबर की है जब अमान चौधरी नाम के युवक ने राजपुर थाने में तहरीर दी कि वाटिका सोसाइटी, मसूरी रोड के पास कुछ अज्ञात कार सवारों ने उस पर फायर किया। हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
शिकायत के बाद राजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने घटनास्थल और आस-पास के क्षेत्रों में लगे करीब 250 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ा मोड़, ओल्ड मसूरी रोड के पास से तीन आरोपियों —आसिफ कुरैशी उर्फ आशु, शुभम सती और शाहरुख हुसैन — को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया, जिसके आधार पर मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी आसिफ कुरैशी ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले अमान चौधरी को 15.35 लाख रुपये उधार दिए थे, लेकिन बार-बार मांगने के बावजूद पैसे वापस नहीं मिले। इस आर्थिक तनाव की वजह से आसिफ की बहन की शादी टूट गई, जिससे वह बेहद आहत था।
कुछ दिन पहले उसे सूचना मिली कि अमान चौधरी देहरादून आया है। इस पर आसिफ ने अपने साथियों — शुभम सती, शाहरुख हुसैन और सोहेल (जो अभी फरार है) — के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई।
घटना वाली रात, जब अमान चौधरी अपनी थार गाड़ी से सिनोला तिराहे की ओर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया। उसी दौरान शुभम सती ने अपने पास रखी पिस्टल से उस पर गोली चला दी, लेकिन सौभाग्यवश अमान सुरक्षित बच गया।
पूछताछ में इस साजिश में चौथे आरोपी सोहेल का नाम भी सामने आया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
