उत्तराखण्डडवलपमेंटहल्द्वानी

10 करोड़ 27 लाख से लाभान्वित होंगे 30 हजार दुग्ध उत्पादक 

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं। नैनीताल जिला दुग्ध संघ व उत्तराखंड दुग्ध फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा ने बताया कि अब नवरात्र पर गाय का होमोनाइज्ड दूध व बड़े पैक में घी विपणन का फैसला लिया है। इसके साथ ही उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी ऑचल ब्रांड शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए दिल्ली और बरेली से ऑर्डर भी मिल रहे हैं। फिलहाल संघ जिला और राज्य स्तर पर दूध और दुग्ध उत्पाद पहुंचाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है।

यहां पत्रकारों से बातचीत में संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि दुग्ध उत्पादकों को सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष से समाप्त होने से पूर्व दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना में 9 करोड़ 71 लाख की धनराशि व दूधारू पशु क्रय हेतु 56 लाख की धनराशि अवमुक्त किये जाने व नेशनल प्रोग्राम डेरी विकास (एनपीडीडी) योजना अंतर्गत 7 करोड़ की धनराशि की स्वीकृत कर दी गई है। नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा व प्रबन्ध कमेटी सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  सड़क पर खतरनाक तरीके से दौड़ाई कारें, वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि नैनीताल जनपद को विभिन्न योजनाओं में कुल 10 करोड़ 27 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। जिससे नैनीताल जनपद के 30 हजार दुग्ध उत्पादक लाभान्वित होंगे। दुग्ध उत्पादको को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के अवशेष माहो का भुगतान हेतु 9 करोड़ 71 लाख की धनराशि नैनीताल जनपद को प्रदान की गई है व इसके अतिरिक्त दुग्ध उर्पाजन में वृद्धि किये जाने व दुग्ध उत्पादन को स्वरोजगार से जोड़ने के तहत एनसीडीसी योजना अन्तगत 127 दूधारू पशू क्रय हेतु 56 लाख की धनराशि दुग्ध संघ को प्राप्त हो चुकी है

यह भी पढ़ें -  काठगोदाम पुल की मरम्मत के बाद वाहनों की आवाजाही हुई शुरू

जिस योजना में महिलाओं व अनुसूचित वर्ग हेतु 70 प्रतिशत अनुदान व सामान्य वर्ग हेतु 50 प्रतिशत अनुदान का ऋण दिया जा रहा है उक्त ऋण वितरण हेतु दुग्ध समितियों के माध्यम से पहल आओ पहले पाओ की नीति के तहत लाभार्थी चयन की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। जिसमें 2 पशुओं क्रय हेतु 1 लाख 60 हजार व 3 पशुओं क्रय हेतु 2 लाख 40 हजार का अनुदान ऋण का प्राविधान है। उक्त योजनाओं के माध्यम से निश्चित ही जनपद दुग्ध उर्पोजन में बढ़ाने में मदद मिलेगी। 

श्री बोरा ने सरकार द्वारा पूरे प्रदेश को जारी 15 करोड 33 लाख बजट के सापेक्ष आधे से अधिक की धनराषि नैनीताल जनपद को उपलब्ध कराये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया गया । श्री बोरा ने कहा कि इसके अतिरिक्त पशु पोषण योजना अंतर्गत पशुआहार साइलेज व मिनरल मिक्सर की दरों में अनुदान हेतु 2 करोड 66 लाख, पर्वतीय क्षेत्र में सचिव प्रोत्साहन योजना में 36 लाख 05 हजार, महिला डेरी योजना में 54 लाख 86 हजार व पशुचारा परिवहन अनुदान में 1 करोड़ 22 लाख वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 20 करोड़ 08 लाख की भारीभरकम धनराशि नैनीताल दुग्ध संघ को प्राप्त हुई है जिससे निश्चित ही दुग्ध कार्य कलापों को गति मिली है।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निरीक्षण में उजागर हुई डॉक्टर की मनमानी, घर बैठे लग रही थी हाजिरी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24