उत्तराखण्डहल्द्वानी

मुख्यमंत्री का आभार जताने के लिए प्रदेश का युवा लालायितः शशांक रावत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार के नकल विरोधी कानून को युवाओं का खासा समर्थन मिल रहा है। इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इसीके चलते युवा मुख्यमंत्री का आभार जताने के लिए लालायित है।

उन्होंने कहा कि देश के सबसे कठोर नकल विरोधी कानून बनाने के लिए भाजयुमो मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद प्रेषित करने के लिए एक मार्च को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में आभार रैली का आयोजन कर रहा है। जिसमें मुख्यमन्त्री सम्मलित होकर हर युवा का अभिनन्दन और आभार स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नए नकल विरोधी अध्यादेश के अनुसार भर्ती परीक्षाओ में पेपर लीक, नकल कराने या अनुचित साधनो में लिप्त पाये जाने पर आजीवन कारावास की सजा मिलेगी साथ में 10 करोड़ रूपए तक जुर्माना भी देना पड़ेगा। इस गैर जमानती अपराध में दोषियो की सम्पत्ति जब्त कर ली जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले में रोजगार मेले से भरे जाएंगे 500 पद

इस आभार रैली के निमित भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शंशाक रावत ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा की सभी 15 विधानसभाओं के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ मण्डल स्तर पर और वर्चुवल के माध्यम से बैठक कर रैली को भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने का आह्वान किया। भाजपा संगठन के तीनों जिले (नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और काशीपुर) से आगामी एक मार्च को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में 10 हजार से अधिक युवा इस रैली में अपनी सहभागिता करेगा। जिसमें उत्तराखण्ड सरकार के मंत्रीगण, सांसद और विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हादसा- ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, दो युवकों की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24