उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में मौसम में होगा बदलाव, येलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम के बदलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई है और इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ था, जिससे गर्मी की तपिश बढ़ गई है।

प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं, और चिलचिलाती धूप में बाहर निकलने से बच रहे हैं। हालांकि, आज मौसम में कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनावः कुमाऊं मंडल में अधिकारियों को मिला विशेष प्रशिक्षण

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। इसके अलावा, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों के मैदानी क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  आज का युवा उस अंधकारमय कालखंड से अनभिज्ञ नहीं रह सकताः उपराष्ट्रपति

राजधानी देहरादून में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और कुछ इलाकों में हल्की बारिश और गाज के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। देहरादून में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 20°C के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में जहां मौसम अचानक बदल सकता है।

यह भी पढ़ें -  एरीज में 'कृतिका' छात्रावास और 'आकाश गंगा' दर्शक दीर्घा का लोकार्पण
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group