उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की संभावना, येलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। राज्य मौसम विभाग ने 8 फरवरी तक के मौसम पूर्वानुमान को जारी किया है, जिसमें राज्य के विभिन्न इलाकों में बारिश और हिमपात की संभावना जताई गई है। 

विभाग के मुताबिक, 3, 4, 5 और 8 फरवरी को मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखा जा सकता है। विशेष तौर पर 4 फरवरी को टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें -  सड़क चौड़ीकरण कार्य में युवक की हत्या, परिजनों ने लगाया जाम

मौसम विभाग के अनुसार, 5 फरवरी को उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। इसके अलावा, 8 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  राजस्व महकमे में बड़ा बदलाव, 22 अफसरों के तबादले

विभाग ने 4 और 5 फरवरी के दौरान 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही, राज्य के विभिन्न इलाकों में मौसम बादल रहेगा, और बर्फबारी के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सड़कें बंद हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने राज्यवासियों को विशेष रूप से 4 फरवरी को येलो अलर्ट के तहत आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसपी ने बदले कई दरोगाओं के कार्य क्षेत्र
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group