भालू के हमले में महिला की मौत, दहशत में ग्रामीण

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला कुमाऊं मंडल का है, जहां पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में भालू ने रविवार सुबह एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली। बोरागांव तोक कॉपा निवासी बसंती देवी शाही (45) अपने घर के पास घास काट रही थीं, तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। महिला अपने घर अकेली रहती थीं, उनका पति त्रिलोक सिंह बाहर कंपनी में कार्यरत हैं और उनके दो बेटे भी बाहर रहते हैं।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल फैल गया। क्षेत्र प्रमुख कविता महर और क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह धर्मशक्तू ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
मुनस्यारी क्षेत्र में भालू के हमले यह पहली घटना नहीं है। दो महीने पहले मेसरकुंड के पास कुंदन सिंह खत्री पर भालू ने हमला किया था। गंभीर रूप से घायल कुंदन सिंह ने लगभग एक किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचा और अस्पताल में इलाज करवाया। उन्होंने बताया कि भालू ने उन पर जानलेवा वार किया, लेकिन उन्होंने पत्थर फेंककर भालू को दूर किया।
इससे पहले पिथौरागढ़ के थलकेदार जंगल के नजदीकी चामी गांव में भी भालू की दस्तक से ग्रामीण डर गए थे। वन विभाग की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद भालू को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया। डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि पकड़ा गया भालू लगभग चार साल का है और वह भटककर आबादी में आ गया था। मुनस्यारी में लगातार भालू के हमलों ने ग्रामीणों में भय और सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है।








