उत्तराखण्डदेहरादून

महिला और दो पुत्रों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सनसनी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी के सहसपुर इलाके में एक महिला अपने दो पुत्रों के साथ घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों की मौत विषाक्त पदार्थ से होना माना जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, घटना जस्सोवाला गांव में देर रात की है। इंद्रपाल सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करता है। वह रोज की तरह बीते सोमवार को भी काम पर गया था। रात जब वह ड्यूटी से घर लौटा तो घर का दरवाजा उसे बंद मिला। आवाज लगाने के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं आई, तो उसने आनन-फानन दरवाजे के ताले की कुंडी तोड़ी और अंदर गया। अंदर का दृश्य देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़ें -  बारिश के बाद अब आंधी-तूफान, मौसम करेगा कहर बरपाने का ऐलान

पत्नी सरोजा (32) बेटा अंश पाल (12) और शिवापाल (8) एक कमरे में बेसुध स्थिति में पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।एसएसपी दलीप सिंह कुवंर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटनास्थल पर खाना भी रखा हुआ था। उल्टियां भी की गई थीं। प्रथम दृष्टया मौत जहर खाने से हुई है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर इंद्रपाल से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दर्दनाक हादसाः ट्रक पलटने से स्कूटी सवार की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24