उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

मां के साथ खेत पर गई बालिका पर झपटा गुलदार, मां ने शोर मचाया तो भागा, गंभीर

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। यहां जाखनी उप्रेती गांव में सात साल की बच्ची पर तेंदुए झपट गया। वह उसे सौ मीटर दूर तक खींच ले गया। बच्ची की मां और लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ उसे छोड़कर भाग गया। बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में भर्ती किया गया है।

जाखनी उप्रेती गांव में कमल सिंह की सात साल की बेटी शशिकला बृहस्पतिवार शाम अपनी मां हेमा देवी के साथ घर के पास खेतों में गई थी। इसी दौरान घात लगाए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और जबड़ों में दबाकर लगभग 100 मीटर दूर तक खींच ले गया। हेमा देवी सहित आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए तेंदुए का पीछा किया तो लगभग 100 मीटर तेंदुआ बच्ची को छोड़ गया।

यह भी पढ़ें -  बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा शुरू, एयरपोर्ट पर हुआ पारंपरिक स्वागत

इसके बाद परिजन शशिकला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। शशिकला के सिर, एक आंख, गले एवं पीठ पर तेंदुए के दांतों और पंजों के गहरे निशान बने हैं। तेंदुए के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में पिता-पुत्री ने की आत्महत्या, जहर खाने से हुई मौत

वन विभाग के रेंजर मनोज सनवाल का कहना है कि विभाग की दो टीमें बनाई हैं। एक टीम रात्रि में गश्त करेगी। तेंदुए को आबादी से दूर भगाने के लिए पटाखे फोड़े जाएंगे। दूसरी टीम घायल बच्ची की स्थिति देखने के लिए अस्पताल भेजी गई है। पीड़ित परिवार को शुक्रवार को राहत राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा अलर्ट, एजेंसियां सतर्क
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24