उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम अपडेटः उत्तराखंड में फिर मौसम बदलने के आसार, ऑरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है। आज से मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन यानी 20 जून तक मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा पहाड़ से मैदान तक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रविवार को उत्तराखंड राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है इसके साथ ही राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की भी संभावना है

यह भी पढ़ें -  रेलवे अपडेट: इस रूट पर ट्रेनों का संचालन इस दिन तक प्रभावित

साथ ही कुछ मैदानी क्षेत्रों में 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने की भी संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 और 21 जून को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 जून को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गरज चमक के साथ होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने की घोषणाः भराड़ीसैंण में बनेगा मां भराड़ी का भव्य मंदिर

 मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार,पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य में अगले दो-तीन दिन हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं कुछ मैदानी इलाकों में झक्कड़ हवाएं चलने की भी संभावना है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आंशिक असर उत्तराखंड में भी दिख सकता है। जिसके चलते पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी वर्षा होने से तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

यह भी पढ़ें -  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री धामी ने की विकास की कई घोषणाएं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24