उत्तराखंड में फिर बदल रहा मौसम: 4 और 5 नवंबर को इन जिलों में बारिश

उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है और अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में फिर से बारिश के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 नवंबर को गढ़वाल मंडल के तीन और कुमाऊं मंडल के दो जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि 3 नवंबर को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और कहीं भी बारिश नहीं होगी।
4 नवंबर को गढ़वाल मंडल के सीमांत जिले — उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग — में हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इन इलाकों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने की संभावना भी है। वहीं, कुमाऊं मंडल के बागेश्वर और सीमांत पिथौरागढ़ जिलों में भी बादल बरस सकते हैं। राज्य के बाकी आठ जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विभाग ने कहा कि 5 नवंबर को भी यही मौसम का पैटर्न रहने की संभावना है। इसके बाद 6 से 8 नवंबर तक पूरे उत्तराखंड में मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है।








