उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के बीच मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के मिजाज के ‌बीच बड़ी अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग की मानें तो ठंड में अब इजाफा होगा। इस बीच बारिश के आसार भी बन रहे हैं। इसके तहत प्रदेश के चार जिलों बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग की चेतावनी: उत्तराखंड के इन जिलों में तेज बारिश के आसार

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने बताया कि इन जिलों में बारिश होने की संभावना है। उन्होंने नागरिकों से मौसम में अचानक बदलाव को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी।

प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ गई है। पहाड़ी जिलों में बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम अनियमित बना रह सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड, जानें कब मिलेगी राहत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group