उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम अलर्ट- चार सितम्बर तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने चार सितम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो चार सितम्बर तक चमोली, उत्तरकाशी, चम्पावत, रूद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें -  माउंट चोआयु पर सफलतापूर्वक आरोहण कर शीतल ने इतिहास में दर्ज किया नाम

मौसम की वर्तमान स्थिति के अनुसार, राज्य के रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, और बागेश्वर जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। 

दूसरे जनपदों में भी हल्की बौछार हो सकती है। आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। अपराह्न के समय से कुछ क्षेत्रों में फिर से हल्की से मध्यम वर्षा और गर्जन की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 33°C रहने की संभावना है। इस प्रकार के मौसम में सावधानी बरतना आवश्यक है, विशेषकर जब गर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना हो।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- तीन वर्षीय बच्चे पर गुलदार का हमला, इलाके में दहशत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group