उत्तराखण्डदेहरादून

विधान सभा चुनाव- हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक, J&K में गठबंधन की सरकार

ख़बर शेयर करें -

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बहुमत मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में जीत और जम्मू-कश्मीर में शानदार प्रदर्शन के लिए जनता का आभार जताया है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा हरियाणा की 90 सीटों में से 48 पर जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस ने 36 सीटों पर जीत हासिल कर ली। खास बात है कि भाजपा ने 2019 विधानसभा चुनाव का आंकड़ा पार कर लिया है। उस दौरान पार्टी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें -  रेलवे निर्माण से बिखरी ग्रामीणों की चैन, टनल विस्फोटों ने बढ़ाई परेशानी!

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव की सभी 90 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। सबसे ज्यादा जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीती हैं। भाजपा ने 29 और कांग्रेस पार्टी महज 6 सीटें ही जीत पाई। महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने तीन सीटें जीती हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी एक सीट जीती है। 7 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

90 सीटों वाले हरियाणा में मतदान 5 अक्टूबर को एक ही चरण में पूरा हुआ था, जिसमें अनुमानित 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। वहीं, 90 सीटों वाले ही जम्मू और कश्मीर में तीन चरणों में मतदान की प्रक्रिया हुई थी। 

यहां कुल 63.88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। इनमें पहले चरण में 61.38, दूसरे चरण में 57.31 और 1 अक्टूबर को हुए तीसरे चरण में वोटिंग पर्सेंट 69.69 प्रतिशत रहा था। वर्ष 2014 के बाद से जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए। कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र की 90 सीटों में से पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 26 और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान हुआ।

यह भी पढ़ें -  फर्जी जवान, असली ठगी: होटल में जबरदस्ती और करोड़ों का खेल खुला!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group