उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

सोशल मीडिया में तमंचे के साथ शेयर की वीडियो, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ रील बनाकर अपलोड कर दिया। जिसके बाद उसका वीडियो वायरल भी हो गया। लेकिन यह वीडियो पुलिस की नजर में आ गई। जिस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा था। जिसमें एक युवक अपने हाथ में तमंचा लेकर रील बनाता दिख रहा था। जिसका तत्काल संज्ञान लिया गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम दीपक अधिकारी है, जो प्रेमपुर लोसियाली का रहने वाला है। युवक के पास से रील में इस्तेमाल 315 बोर का अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी युवक के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पीआरडी के स्थापना दिवस पर कैबिनेट मंत्री ने की अहम घोषणाएं

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24