नाबालिग का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत अब लोगों को अपराध की ओर धकेल रही है। एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला उत्तराखंड में सामने आया है, जहां एक नाबालिग छात्र का अपहरण कर उसे बेरहमी से पीटने के बाद उसका वीडियो वायरल किया गया।
घटना हरिद्वार जिले रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की है। पीड़ित छात्र रितेन चौहान, जो बुधवार की शाम करीब चार बजे ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, रास्ते में करीब 12 लड़कों के स्कूटी पर सवार एक समूह द्वारा अपहृत कर लिया गया। आरोप है कि उसे रामनगर औद्योगिक क्षेत्र की एक सुनसान जगह पर ले जाकर बेल्टों और डंडों से बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान, आरोपियों ने पीड़ित छात्र का मोबाइल तोड़ दिया और फिर मारपीट का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।
पीड़ित छात्र अपने माता-पिता के पास लौट कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद और नौ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में शामिल सभी आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
