उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड में बहला-फुसला कर भगाई युवती, अपहरण का मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में किशोरी को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है। मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि क्षेत्र से एक युवती भी लापता हो गई।

रानीपुर कोतवाली के एक क्षेत्र के रहने वाले युवक ने शिकायत देकर बताया कि 27 जुलाई की दोपहर उसकी 14 वर्षीय बहन को टीटू यादव बहला-फुसलाकर ले गया है। तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में पंचायत चुनाव की शुरुआत, पहले दिन भरे गए 4 नामांकन

उधर, सिडकुल थाना क्षेत्र के एक इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताए कहीं चली गई, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। उसकी सभी जगहों पर तलाश की गई, मगर कुछ पता नहीं चल पाया है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मतपत्रों के रंगों से मतदान प्रक्रिया होगी और भी सरल, मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group