अल्मोड़ाउत्तराखण्डक्राइम

उत्तराखंडः मजदूरों ने आपसी विवाद में कर दी साथी की हत्या, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट तहसील स्थित दूनागिरी क्षेत्र में एक बिहारी मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद साथी मजदूरों ने शव को खेत में फेंक दिया। यह घटना 6 फरवरी की रात उस समय हुई जब तीनों मजदूर जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के काम में लगे हुए थे और शराब के नशे में आपस में विवाद कर बैठे।

यह भी पढ़ें -  हर जिले की कार्य समीक्षा और प्रगति आख्या लेगा क्षेत्रीय कार्यालयः आईजी

बताया जा रहा है कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि रमाकांत कुमार (23) और भुवन ठाकुर (26) ने मिलकर अपने तीसरे साथी बेचू मियां उर्फ बेचू आलम (28) के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को घटनास्थल से करीब 40-50 कदम नीचे एक खेत में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः बारिश और बर्फबारी से राहत के आसार नहीं

गांव के ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद द्वाराहाट थाने के प्रभारी अवनीश कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी हरबंस सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान त्रिभुवन चंद्र की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई और आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group