उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में अगले चार दिन जारी रहेगा झमाझम बारिश का दौर, यलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में पहाड़ों से लेकर मैदान तक फिलहाल झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के जनपदों में अगले 4 दिन भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि इन जनपदों में आगामी 3 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 29 जून से 3 जुलाई तक चार दिन का येलो अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून सहित नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, बच्ची की हुई मौत, तीन अन्य घायल

इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, तीन जुलाई तक प्रदेश के इन जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की संभावना है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।चार दिन हुई बारिश से ही कई सड़कें बन्द हो गई हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- चाय के बर्तन में थूकने के मामले में दो युवक गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24