उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

होली पर बिगड़ेगा उत्तराखंड का मौसम, होगी बारिश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में होली का पर्व इस बार मौसम के लिहाज से थोड़ा बदलाव लेकर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 मार्च को राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है। खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला: अब वनकर्मियों को मिलेगा ये फायदा

वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम का ज्यादा असर नहीं होगा, और तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा। सोमवार को पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहे, जबकि मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। देहरादून का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था, जबकि टिहरी का तापमान एक डिग्री कमी के साथ 19 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल जिले में अब धनतेरस पर अवकाश घोषित

इस बदलते मौसम के बीच होली के रंगों में रंगने वाले लोग थोड़े सावधान रहें, क्योंकि बारिश और बर्फबारी से यात्रा में कठिनाई हो सकती है। पर्वतीय इलाकों में सर्दी की वापसी हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में गर्मी की थोड़ी बढ़ोतरी देखी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 पेटी अवैध शराब समेत दबोचा तस्कर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group