उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः नदी में गिरने से दो नेपाली मजदूरों की मौत, एक लापता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। चमोली के ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाड़ी ब्रिज के नीचे दो शव मिले हैं। इससे इलाके में सनसनी फैल गई।  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला। 

पुलिस के अनुसार, जानकारी प्राप्त हुई कि कल रात नेपाली मूल के 18 मजदूर काम के लिए यहां पहुंचे थे। इनमें से चार लोग अत्यधिक नशे में थे, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जिनके कपड़े नदी के पास मिले हैं और आशंका जताई जा रही है कि वह नदी में बह गए हैं। मृतकों की पहचान सुभाष पांडे (24) और चित्र बहादुर (23) के रूप में की।

यह भी पढ़ें -  आज का युवा उस अंधकारमय कालखंड से अनभिज्ञ नहीं रह सकताः उपराष्ट्रपति

चौथे व्यक्ति ने बताया कि नशे की गोलियां खाने के बाद वह सो गया था, जबकि बाकी तीन लोग नदी किनारे आग सेक रहे थे। उन्हें लगता है कि नशे की हालत में तीनों नदी में गिर गए और ठंड के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः अगले कुछ दिन बारिश का अनुमान, बरतें सतर्कता

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group