उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः छात्र पर हमला बोलने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस की एक बार फिर बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। इन बदमाशों ने  शनिवार दोपहर ज्वालापुर क्षेत्र में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के बी. फार्मा तृतीय वर्ष के छात्र उज्जवल पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला किया और हवाई फायरिंग की। पुलिस की सक्रियता के बाद मुठभेड़ में दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, और कुछ अन्य फरार हो गए।

घटना का विवरण: उज्जवल, जो उत्तर प्रदेश के कैराना शामली का निवासी है, पर हमलावरों ने दिनदहाड़े ज्वालापुर सराय रोड पर लाठी-डंडों से हमला किया। इससे पहले कि कोई उसे बचाने की कोशिश करता, हमलावरों ने हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। इस घटना के बाद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पुलिस का सख्त अभियान: 99 अराजकतत्वों पर कार्रवाई

देर रात सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा और कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट की टीम ने ज्वालापुर जटवाड़ा पुल के पास हमलावरों की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, हमलावरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक, निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव (आईटीबीपी 22 बटालियन, नई दिल्ली) के पैर में गोली लग गई। दूसरा आरोपी उदयराज (न्यू अशोक पुरी, मेरठ) भी पुलिस के कब्जे में आ गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बरसेंगे बादल, 6-7 अक्तूबर को भारी बारिश का अलर्ट

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पिता दिल्ली में आईटीबीपी में हैड कांस्टेबल हैं। सभी आरोपी आपस में दोस्त थे और घूमने के उद्देश्य से स्कॉर्पियो में हरिद्वार आए थे। उनके कब्जे से दो पिस्टल भी बरामद हुई हैं।

पुलिस ने काले रंग की स्कॉर्पियो कार का पीछा किया, जिसके चालक ने पुलिस बैरिकेट तोड़ते हुए नहर पटरी से बहादराबाद की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि अन्य पांच बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि और सम्मान, सीएम ने की चार अहम घोषणाएं

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचकर घायल आरोपी से पूछताछ की। पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group