उत्तराखण्डतबादलादेहरादून

उत्तराखंडः यहां एसएसपी ने कोतवाल और दरोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से हरिद्वार पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने 11 एसएसआई, 25 दरोगा और 8 निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में कई पुलिसकर्मियों को पदोन्नति के बाद नई तैनाती मिली है, जबकि कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

इस बदलाव में खास बात यह है कि झबरेड़ा और कनखल थाने में इंस्पेक्टर की तैनाती के कारण एसएसआई का तबादला नहीं किया गया है, जबकि पथरी और कलियर थाने में पहली बार एसएसआई तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कई दरोगाओं को पहली बार नया चार्ज मिला है, जिनमें से कुछ को चौकियों की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर से बारिश का अलर्ट, 13 जुलाई तक रहेगा असर

नए ट्रांसफर में रितेश शाह को हरिद्वार कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मनोज नौटियाल को पथरी थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमरजीत सिंह को गंगनहर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया, जिन्हें रोशनाबाद पुलिस लाइन से ट्रांसफर किया गया था।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना को मिले 419 नवनियुक्त अधिकारी

इस ट्रांसफर लिस्ट में धर्मेंद्र राठी को भगवानपुर थाने का एसएसआई बनाया गया है, और संजीत कंडारी को खड़खड़ी चौकी से हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह से, लक्सर मेन बाजार चौकी प्रभारी नवीन चौहान को भिक्कमपुर चौकी प्रभारी और हरकी पौड़ी चौकी प्रभारी प्रदीप चौहान को एसआईएस शाखा में नई तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा में सुधार जरूरीः अपर निदेशक ने दिए शिक्षकों को सख्त निर्देश

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group