उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड: गोवंश चोरी के प्रयास में बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बदमाश की एक बार फिर पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है। हरिद्वार जिले के रुड़की में गोवंश चोरी करने वाले तस्कर से पुलिस की मुठभेड़ में वह घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, तस्कर गोवंश चोरी कर ले जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तस्कर के बाएं पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नगरपालिका परिषदों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण और आवंटन में हुआ बदलाव

पुलिस ने बताया कि पिरान कलियर थाना को देर रात सूचना मिली कि कोटा माछरहेड़ी गांव से गोवंश चोरी किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तस्कर को घेरने का प्रयास किया, लेकिन वह रतमयू नदी के किनारे भागने लगा। भागते हुए तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, और इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जवाबी गोली लगने से तस्कर घायल हो गया।

यह भी पढ़ें -  नशा तस्करी समेत अन्य अपराधों में संलिप्त रहा है शातिर, अब चरस के साथ दबोचा

तस्कर की पहचान सिकरौढा निवासी अनीस (25 वर्ष) पुत्र इरफान के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे पकड़कर रूड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने जानकारी दी कि अनीस पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह एक मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने कहा कि तस्कर पर गोवंश चोरी का आरोप था और वह भगवानपुर थाना क्षेत्र में वांछित भी था। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी मौके पर पहुंचे और बदमाश के संबंध में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः यूओयू के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने छात्रों को दिए पदक
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group