उत्तराखण्डचुनावदेहरादून

उत्तराखंड नगर निकायः मतदाता पंजीकरण के लिए इस दिन चलेगा विशेष अभियान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने नए मतदाता बनने का एक और अवसर प्रदान किया है। इसके लिए 8, 9 और 10 दिसंबर को राज्यभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उन लोगों के वोटर कार्ड बनाए जाएंगे, जिनकी आयु एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव की तिथि अगले वर्ष के भीतर निर्धारित होने की संभावना है। नियमों के अनुसार, वोटर लिस्ट में संशोधन, नए नाम जोड़ने या हटाने का काम नामांकन के अंतिम दिन तक किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने तीन दिन 8 से 10 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 34 नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति

इन तीन दिनों में सभी कर्मचारी मतदान स्थल पर मौजूद रहेंगे और आवश्यक फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। भरे हुए फॉर्म मतदान केंद्रों के अलावा नगर निकाय, तहसील और जनपद मुख्यालयों पर भी जमा किए जा सकेंगे। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इन फॉर्मों की सूची तैयार कर 15 दिसंबर तक आयोग को भेजेंगे। इसके बाद आयोग सभी निकायों की वोटर लिस्ट को अपनी वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जारी करेगा, और यह लिस्ट नगर निकायों, तहसील और जनपद मुख्यालयों पर भी उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में रामनवमी पर निकलेगी शोभायात्रा, यातायात रहेगा डायवर्ट

फॉर्मों का विवरण:

फॉर्म 1-क: नए मतदाता का नाम शामिल करने के लिए 

फॉर्म 1-ख: मतदाता सूची में नाम संशोधन के लिए 

फॉर्म 1-ग: सूची से नाम हटवाने के लिए

यह भी पढ़ें -  हाफ एनकाउंटर: कुख्यात बदमाश घायल, साथी फरार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group