उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंडः विधायक ने दो लोगों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। हरिद्वार जिले में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एक महिला और एक व्यक्ति पर ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने लक्सर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने एक सिक्योरिटी एजेंसी से सिक्योरिटी गार्ड की सेवा ली थी, और उस एजेंसी को भुगतान करने के बावजूद उन्हें धमकी और पैसों की मांग का सामना करना पड़ा। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  नैनीतालः महिला को निवाला बनाने वाला बाघ पिंजरे में कैद

विधायक उमेश कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि 2020 में वह एक न्यूज चैनल में निदेशक पद पर कार्यरत थे, जहां सोशल मीडिया के जरिए एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। उस व्यक्ति ने अपनी सिक्योरिटी एजेंसी के बारे में बताया और गार्ड की सेवाएं देने का प्रस्ताव रखा। विधायक ने उसकी बात मानते हुए सिक्योरिटी गार्ड की सेवा ली, और उस व्यक्ति ने एक महिला को अपने ऑफिस भेजा, जो एजेंसी के कामकाज को देखती थी।

यह भी पढ़ें -  भीमताल में डीजल फैक्ट्री में धधक उठी आग, काबू पाने के प्रयास

2021 में जब उनका निजी चैनल ऑफिस बंद हो गया, तो उन्होंने पूरी सिक्योरिटी एजेंसी का भुगतान कर दिया। बावजूद इसके, उस व्यक्ति की फोन कॉल्स आनी जारी रही। 21 नवंबर 2022 को भी उन्हें कॉल करके किसी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पैसे मांगे गए। इस बार विधायक ने गूगल पे के माध्यम से पैसे भेज दिए। अब विधायक ने इन घटनाओं को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- वाहन से जा टकराई बाइक, दो छात्रों की हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group