उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंडः शासन ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी अहम जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन ने वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को शिक्षा महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के प्रतिस्थानी के रूप में नियुक्त किया गया है।

 इस संबंध में शासन ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी में 17 फरवरी से 28 मार्च तक चलने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के कारण अधिकारियों को प्रतिस्थानी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड हाईकोर्ट में बड़े पैमाने पर जजों के तबादले और पदोन्नति

इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा में अपर निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती को माध्यमिक शिक्षा का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है। अपर सचिव रंजना राजगुरु द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. सती को यह प्रभार अगले आदेश तक या नियमित पदोन्नति होने तक दिया गया है, और इस प्रभार के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  PM पोषण योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, मची खलबली, अब एसआई खोलेगी रहस्य

अपर शिक्षा निदेशक सीमैट अजय कुमार नौडियाल को प्रारंभिक शिक्षा का प्रभारी निदेशक नियुक्त किया गया है। शासन ने इस नियुक्ति के बारे में भी आदेश जारी किया है। रंजना राजगुरु ने कहा कि अजय कुमार नौडियाल को यह प्रभार अगले आदेश या नियमित पदोन्नति तक दिया गया है, और इस प्रभार के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी की सख्तीः बिना परमिट और बीमा वाली स्कूल बसों पर कसा शिकंजा

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group