उत्तराखंडः हाथी की मौत से हड़कंप, वन विभाग छानबीन मेंं जुटा
उत्तराखंड में वन विभाग की गश्ती टीम को एक हाथी मृत अवस्था में मिला। कालागढ़ रेंज के धारा ब्लॉक के गौजपानी सोत क्षेत्र में 7 जनवरी को मिले मृत हाथी की उम्र 20 वर्ष बताई गई है। मृत हाथी के दोनों दांत और अन्य सभी अंग सुरक्षित पाए गए, जिससे शिकार की संभावना से इनकार किया गया।
मामले की जानकारी मिलते ही उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया और एक विशेष जांच टीम गठित कर आसपास के क्षेत्रों में सघन खोजबीन की गई। घटना की निगरानी के लिए घटनास्थल और उसके आसपास कैमरा ट्रैप भी लगाए गए।
8 जनवरी को मृत हाथी का पोस्टमॉर्टम किया गया और विश्र सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इस दौरान मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड रंजन कुमार मिश्रा, कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उप निदेशक राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दुशयंत शर्मा, डॉ. राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। वाइल्डलाइफ वेलफेयर फाउंडेशन और विश्व प्रकृति निधि के प्रतिनिधियों ने भी जांच प्रक्रिया में सहयोग किया।