उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंडः ट्रेन के इंजन से टकराकर बुजुर्ग की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। देहरादून जिले के ऋषिकेश शहर में श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना श्यामपुर रेलवे फाटक के पास हुई, जहां ट्रेन के इंजन से टकराकर बुजुर्ग का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रेन घटनास्थल पर लगभग आधे घंटे तक खड़ी रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

श्यामपुर चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि दोपहर 1:30 बजे स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि श्यामपुर रेलवे पटरी पर एक दुर्घटना हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पाया कि श्रीगंगानगर एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक बुजुर्ग की जान चली गई। शव घटनास्थल पर बुरी तरह से दो हिस्सों में बंटा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में निकाय चुनाव में वोटिंग का जोर,  25.70% मतदान

मृतक की पहचान शिव भक्ति लाल के रूप में हुई, जो घनसाली, जिला टिहरी गढ़वाल के निवासी थे और श्यामपुर में किराए के कमरे में रहते थे। पुलिस के अनुसार, मृतक श्यामपुर हाट बाजार से खरीदारी करने के बाद रेलवे पटरी को पार कर रहे थे, तभी अचानक श्रीगंगानगर एक्सप्रेस आ गई और वह ट्रेन की चपेट में आ गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है। पुलिस अब मामले की विस्तार से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां एसएसपी कोतवाल और दरोगाओं के किए तबादले

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group